
निशान यात्रा से हुई शुभ शुरुआत, भक्तों में दिखा उल्लास और श्रद्धा का अद्भुत संगम
दुर्ग (पंचायतीलाला)। नया खुर्सीपार स्थित अग्रसेन भवन में इस बार 26 मार्च को श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है। खाटू श्याम प्रभु के भक्तों की आस्था और भक्ति का यह अनुपम पर्व, बाबा भक्त मंडल आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत निशान यात्रा के साथ हो चुकी है, जो बुधवार 10 मार्च को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाली गई।
इस भव्य निशान यात्रा की शुरुआत नया खुर्सीपार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से हुई और समापन कादंबरी नगर दुर्ग स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर पर हुआ। यात्रा के दौरान भक्तों ने हाथों में निशान लेकर कीर्तन और जयकारों के साथ नगर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हर ओर “श्याम नाम की गूंज” सुनाई दी।
आठवें वर्ष में प्रवेश कर रहा महोत्सव
बाबा भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष श्री श्याम महोत्सव का आयोजन आठवां वर्ष है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी कार्यक्रम को भव्य और भावपूर्ण बनाने की तैयारी की गई है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
भक्ति संगीत से सजेगा श्याम दरबार
इस वर्ष के महोत्सव में कई प्रसिद्ध भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जो भक्ति रस की सरिता बहाएंगे। कार्यक्रम में कनिका ग्रोवर, अमोल-शुभम, दीपांशु अग्रवाल, ममता अग्रवाल, तथा निर्मल म्यूजिशियन अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे।
भक्ति, आस्था और समर्पण का होगा अद्भुत संगम
इस महोत्सव के माध्यम से श्याम भक्तों को एक साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति ने श्याम प्रेमियों से इस आयोजन में सपरिवार भाग लेकर बाबा श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है। यह आयोजन न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सामाजिक समरसता का भी प्रतीक बनेगा।