
दुर्ग में दिल दहला देने वाली वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दुर्ग। ऑनलाइन सट्टे की लत ने एक युवक को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। अपनी जरूरतें पूरी करने और सट्टे में हारे हुए पैसे की भरपाई करने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने एक महिला की बेटी के गले पर चाकू रखकर उससे सोने की चेन, अंगूठी और टॉप्स लूट लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला 18 मार्च की रात का है। भिलाई के बालोद पीएचई विभाग में पदस्थ इंजीनियर सुमन साहू अपनी दो बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क से लौट रही थीं। रात करीब 9 बजे जैसे ही वे मरोदा सेक्टर स्थित डीपीएस स्कूल के पास पहुंचीं, एक नकाबपोश युवक ने उनकी स्कूटी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। देखते ही देखते उसने चाकू निकालकर उनकी बेटी के गले पर रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। डर और दहशत के बीच महिला ने अपने गले की सोने की चेन, अंगूठी और टॉप्स उतारकर आरोपी को दे दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। उप पुलिस अधीक्षक (क्राइम) अजय सिंह ने बताया कि नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास लगे 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
तफ्तीश के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक सफेद स्कूटी के साथ दिखा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध थीं। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अर्पित साहू (26 वर्ष), निवासी प्रगति नगर, रिसाली को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
ऑनलाइन सट्टे ने बनाया अपराधी
पूछताछ में आरोपी अर्पित साहू ने बताया कि उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने की लत लग गई थी। सट्टे में लगातार पैसे हारने के बाद वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पैसों का इंतजाम करने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। वारदात की रात उसने पहले अपनी स्कूटी की नंबर प्लेट हटा दी, फिर चेहरे पर स्कार्फ बांधकर आत्मानंद पार्क पहुंचा। वहां घूम रही महिलाओं को ध्यान से देखा और जैसे ही सुमन साहू अपनी बेटियों के साथ निकलीं, उसने उन्हें अपना शिकार बना लिया।
आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए गहनों को बरामद कर लिया है। अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पर लूट, धमकी और अवैध हथियार रखने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दिया है या नहीं। यह घटना एक बार फिर से ऑनलाइन सट्टे की बुरी लत के खतरों को उजागर करती है। यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि समाज में बढ़ रही उस प्रवृत्ति की कहानी है, जहां आसान पैसे के लालच में युवा अपराध की दुनिया में कदम रख रहे हैं।