
अन्नपूर्णा ड्रेसेस की तीसरी मंजिल से गिरा कर्मचारी, सिर में गंभीर चोट से मौत
भिलाई सेक्टर-4 में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब अन्नपूर्णा ड्रेसेस में काम करने वाला युवक सेल्फी लेते वक्त छत से नीचे गिर गया। बाउंड्री की पतली दीवार पर संतुलन बिगड़ते ही वह सीधे जमीन पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच में इसे हादसा मान रही है, हालांकि खुदकुशी की आशंका भी सामने आ रही है।
भिलाई। भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-4 मार्केट स्थित अन्नपूर्णा ड्रेसेस में सोमवार दोपहर एक 23 वर्षीय कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। पाटन निवासी सागर सिन्हा छत पर बर्तन धोने गया था, जहां वह अचानक सेल्फी लेने के लिए बाउंड्री पर चढ़ गया। बाउंड्री मात्र 4 इंच चौड़ी थी।
प्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक, वह खतरनाक स्थिति में खड़ा था। देखते ही देखते सागर का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी मंजिल के छज्जे से टकराता हुआ सड़क पर गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुकान के कर्मचारियों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भट्ठी पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि सागर ने जानबूझकर ऐसा किया हो। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।