
महादेव सट्टा एप घोटाले में CBI का एक्शन, कई बड़े अधिकारियों पर शिकंजा
भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव सहित 5 आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा है। यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप घोटाले से जुड़े वित्तीय लेन-देन को लेकर की गई है।
मंगलवार तड़के सीबीआई की 10 से अधिक टीमें रायपुर से रवाना हुईं और एक टीम ने रायपुर स्थित भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा, अन्य टीमें भिलाई-3 पदुम नगर स्थित बघेल के घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर-5 स्थित बंगले, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर-9 स्थित आवास और महादेव सट्टा एप से कथित रूप से जुड़े सिपाही नकुल-सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर भी पहुंचीं।
सीबीआई की इस कार्रवाई के दौरान, संबंधित अधिकारियों और नेताओं के आवासों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थक उनके आवास के बाहर एकत्र हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
महादेव सट्टा एप: ऑनलाइन सट्टेबाजी का बड़ा नेटवर्क
महादेव सट्टा एप को प्रतिबंधित किए जाने के बाद इसे ऑनलाइन गेमिंग के रूप में संचालित किया जा रहा है। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, ताश-पत्ती और लूडो जैसे खेलों पर दांव लगाया जाता है। एप पर रजिस्ट्रेशन के लिए पहले कुछ राशि जमा करनी होती है, जिसके बाद एक व्हाट्सएप नंबर मिलता है, जिससे सट्टेबाज दांव लगाते हैं।
इस मामले में पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में छापेमारी की थी। हाल ही में होली से पहले भूपेश बघेल के आवास पर ED की रेड हुई थी, जिसमें 32-33 लाख रुपये और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे।
सीबीआई की इस ताजा कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्षी दल इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दे रहे हैं, जबकि जांच एजेंसियां इसे भ्रष्टाचार और अवैध लेन-देन से जुड़ी कानूनी कार्रवाई बता रही हैं। अब देखना होगा कि इस जांच का अगला कदम क्या होता है।