सुरक्षाबलों ने दर्ज की बड़ी सफलता, ऑटोमैटिक हथियार बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 16 नक्सली मारे गए। डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों में कुछ बड़े कैडर भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

जवानों ने दिखाई अदम्य बहादुरी
मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान जख्मी हुए, हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों ने करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर नक्सलियों के शवों को कंधे पर लादकर वापस लाने का कठिन कार्य किया। वहीं, सीआरपीएफ के जवान अभी भी जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं, जिसमें और नक्सली मारे जाने की संभावना है। इस ऑपरेशन में इंसास और एसएलआर जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।

मार्च में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
इससे पहले 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपए के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ़ सुधाकर सहित तीन नक्सलियों को ढेर किया था। बस्तर रेंज में साल 2025 में अब तक 100 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा चुका है, जिसमें सिर्फ मार्च महीने में ही 49 नक्सली मारे गए हैं। यह सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है।