
तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बोल्डर को मारा टक्कर, फिर लोहे के गेट को चकनाचूर किया; ड्राइवर सही-सलामत
दुर्ग। एक पल की झपकी ने शुक्रवार रात दुर्ग शहर के प्रवेश द्वार को तहस-नहस कर दिया। साइंस कॉलेज के सामने बने भव्य एंट्री गेट को एक मालवाहक ट्रक ने अपनी तेज रफ्तार से ध्वस्त कर दिया। हादसे का कारण ड्राइवर का सो जाना बताया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 1 बजे का वक्त था जब भिलाई से माल लादकर आ रहा ट्रक वाय सेप ब्रिज से दुर्ग की ओर उतर रहा था। माना जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद आ गई और वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। ट्रक ने सबसे पहले सड़क किनारे रखे विशाल बोल्डर को टक्कर मारी, फिर लोहे से बने मजबूत गेट को पूरी तरह तोड़ डाला।
टक्कर का असर
ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोहे का बना भव्य प्रवेश द्वार पूरी तरह ध्वस्त हो गया। ब्रिज की रेलिंग को भी नुकसान पहुंचा अंत में एक विशाल सीमेंट ब्लॉक से टकराकर ही ट्रक रुक पाया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग और साइंस कॉलेज के छात्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत: घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, ट्रक को जब्त कर लिया, क्रेन बुलाकर मलबा हटवाया, यातायात को वैकल्पिक मार्ग से निकाला।
हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं। उसने पुलिस को बताया कि लगातार ड्राइविंग के कारण उसे अचानक नींद आ गई और वह वाहन नियंत्रण खो बैठा। पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
यह हादसा लंबी दूरी के ड्राइवरों के लिए पर्याप्त आराम न लेने के खतरों की याद दिलाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि नींद में ड्राइविंग नशे में ड्राइविंग जितनी ही खतरनाक हो सकती है।