
पुरानी रंजिश में दोस्ती का झांसा देकर की हत्या, पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद
दुर्ग। जेवरा सिरसा क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुरानी रंजिश के चलते अवतार मरकाम की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
प्लानिंग के तहत रची गई हत्या की साजिश
29 मार्च 2025 को परीक्षा मरकाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे अवतार मरकाम को फोन कर इंदर ढाबा बुलाया गया, जहां आरोपियों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की। पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी आकाश मजूमदार उर्फ सोना ने अवतार को बियर पिलाने के बहाने ढाबे पर बुलाया। जैसे ही अवतार वहां पहुंचा, बाकी आरोपी घात लगाकर बैठे थे। मौका पाते ही उन्होंने उसे घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गए।
पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि अवतार मरकाम के साथ उनका पुराना विवाद था। पहले भी अवतार ने एक आरोपी के दोस्त के साथ मारपीट की थी, जिससे गुस्साए आरोपियों ने बदला लेने की ठान ली। उन्होंने उसे मिलने के लिए बुलाया और सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर आकाश मजूमदार को आदित्य नगर से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों को सिरसा गनियारी क्षेत्र से पकड़ा गया।
मुख्य आरोपी आकाश मजूमदार सहित चार लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं, जबकि फरार आरोपी दीपक ठाकुर की तलाश जारी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।