
- कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों पर मोदी का प्रहार, कहा- भाजपा कर रही है कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ में बिजली, गैस पाइपलाइन और रोजगार को लेकर किए बड़े ऐलान
- माता कौशल्या की धरती पर नवरात्र के पहले दिन पहुंचने को बताया सौभाग्य
- नागपुर में संघ मुख्यालय जाकर हेडगेवार और गुरुजी को दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर में पीएम मोदी का संबोधन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भर्ती परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर घोटाले हुए थे। भाजपा सरकार ने इन घोटालों की जांच कर कार्रवाई शुरू की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही इसे संवारने का काम कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली व्यवस्था चरमराई हुई थी, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हमारी सरकार बिजली संयंत्रों की स्थापना कर रही है, जिससे अब लोगों को बिजली की पर्याप्त आपूर्ति मिल सकेगी। प्रधानमंत्री सोलर योजना के तहत अब लोग अपने घरों में बिजली बनाकर न केवल इस्तेमाल कर सकेंगे, बल्कि इसे बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
गैस पाइपलाइन से रसोई तक गैस पहुंचाने का वादा:
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रही है। जल्द ही यहां के घरों में पाइप के जरिए खाना बनाने की गैस पहुंचेगी, जैसे पानी पाइप से घरों तक आता है। इससे दो लाख से अधिक घरों को सीधे गैस आपूर्ति करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन से छत्तीसगढ़ में औद्योगीकरण को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके साथ ही सीएनजी से चलने वाले वाहनों को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे परिवहन की लागत कम होगी और प्रदूषण भी घटेगा।
छत्तीसगढ़ की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान:
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की जन्मस्थली है और यहां आकर उन्हें विशेष आध्यात्मिक अनुभूति होती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की रामभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि यहां के रामनामी समाज ने अपने शरीर को भगवान राम को समर्पित कर एक अनूठी परंपरा बनाई है। उन्होंने सभा की शुरुआत ‘भारत माता की जय’, ‘मां महामाया’ और ‘जय जोहार’ के उद्घोष के साथ की।
उन्होंने कहा कि 33,700 करोड़ रुपये की जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई है, उनमें गरीबों के लिए आवास, सड़कों का निर्माण, स्कूलों का निर्माण, बिजली और गैस पाइपलाइन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। ये सभी योजनाएं छत्तीसगढ़ के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने और युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू की गई हैं।
नागपुर में संघ मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी:
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे वहां सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहे। इस दौरान उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की।