
बिजली, गैस, रेल, सड़क और आवास से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण, विशाल जनसभा में जुटे 1 लाख से अधिक लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं और उन्होंने बिलासपुर के मोहभट्टा ग्राउंड में भव्य जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। इन योजनाओं में बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “छत्तीसगढ़ की प्रगति को मिलेगा बड़ा बूस्ट।” सभा में 1 लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इन योजनाओं में बिजली, तेल, गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 540 किलोमीटर लंबी पेट्रोल-डीजल पाइपलाइन परियोजना का भी शुभारंभ किया।
सभा स्थल मोहभट्टा ग्राउंड पर 1 लाख से अधिक लोग पहुंचे, जिनके लिए प्रशासन ने विशाल डोम और विस्तृत पार्किंग व्यवस्था की थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी CM अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
PM मोदी का छत्तीसगढ़ प्रेम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “छत्तीसगढ़ की प्रगति को मिलेगा बिग बूस्ट।” इस दौरे को प्रदेश के लिए आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
RSS मुख्यालय का भी किया दौरा
इससे पहले, रविवार को प्रधानमंत्री नागपुर के RSS मुख्यालय ‘केशव कुंज’ पहुंचे। वहां उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री के इस दौरे से छत्तीसगढ़ में विकास की नई संभावनाएं खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।