फिल्मी अंदाज में पांच मंजिला इमारत से फरार होने की कोशिश, पुलिस को मिले अहम सुराग
रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में एक शातिर चोर ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। वह बुर्का पहनकर ग्राहक बनकर अंदर दाखिल हुआ और कर्मचारियों से बातचीत करता रहा। लेकिन जैसे ही स्टाफ का ध्यान भटका, वह अचानक गायब हो गया। किसी को भनक तक नहीं लगी कि वह शोरूम में ही कहीं छिपा हुआ है।
रात में जब शोरूम बंद हुआ, तब चोर बाहर निकलकर कैश काउंटर तक पहुंचा और वहां रखा करीब 30 लाख रुपए चोरी कर लिए। बाहर के दरवाजे बंद होने की वजह से उसने भागने के लिए शोरूम की पांचवीं मंजिल की छत से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की। लेकिन रस्सी कमजोर पड़ गई और तीसरी मंजिल तक पहुंचते ही टूट गई। चोर सीधा नीचे जा गिरा।
बुर्का पहनकर घंटों अंदर ही छिपा रहा चोर
पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी की यह वारदात 31 मार्च और 1 अप्रैल की रात को हुई। चोर रात करीब 9:30 बजे बुर्का पहनकर शोरूम में दाखिल हुआ था। उसने लेडिज आवाज निकालकर कर्मचारियों से बातचीत की, जिससे किसी को शक न हो। लेकिन कुछ कर्मचारियों को उसके हावभाव पर संदेह हुआ। जब उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की तो वह कहीं नजर नहीं आया। कर्मचारियों को लगा कि वह चला गया है, लेकिन असल में वह पहले माले के स्टोर रूम में छिप गया और रात के इंतजार में बैठा रहा।
जैसे ही रात 11 बजे के करीब शोरूम के सभी कर्मचारी वहां से चले गए, चोर बाहर निकला और सीधा ग्राउंड फ्लोर के कैश काउंटर तक पहुंच गया। उसने पहले चारों ओर देखा और फिर लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब 30 लाख रुपए निकाल लिए।
रस्सी से उतरते समय टूटी किस्मत
चोरी करने के बाद चोर को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला, क्योंकि शोरूम का मेन गेट बाहर से लॉक हो चुका था। तब उसने पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंचकर रेलिंग से रस्सी बांधी और नीचे उतरने की कोशिश की। पुलिस को अंदेशा है कि उसने हाथों में ग्लव्स पहन रखे थे, जिससे रस्सी को पकड़ने में उसे परेशानी हो रही थी। जैसे ही वह तीसरी मंजिल तक पहुंचा, रस्सी टूट गई और वह तेजी से नीचे गिर गया। पुलिस को शक है कि इस दौरान उसके पैर टूट गए होंगे या उसे गंभीर चोट आई होगी।
बाहर खड़े साथी चोर को लेकर फरार
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि शोरूम के बाहर कुछ लोग खड़े थे, जो चोरी करने वाले चोर के साथी थे। जैसे ही वह नीचे गिरा, वे दौड़कर आए और उसे वहां से उठाकर भाग निकले। हैरानी की बात यह है कि चोर ने गिरने के बाद भी बुर्का नहीं उतारा था, ताकि कोई उसकी पहचान न कर सके।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस को मिले सुराग
पुलिस ने शोरूम और आसपास के इलाके के CCTV कैमरे खंगाले, जिसमें चोर के शोरूम में घुसने से लेकर छत पर चढ़ने तक की गतिविधियां रिकॉर्ड हैं। इसके अलावा पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे और भी CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि चोर और उसके साथी किस रास्ते से भागे। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।