शिक्षा विभाग के उड़नदस्ते नकलची नहीं पकड़ सके, महिला लेक्चरर सस्पेंड
बिलासपुर। बिलासपुर में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शिक्षा विभाग ने नकल रोकने के लिए छह उड़नदस्ता दल बनाए, लेकिन किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल करते एक भी छात्र नहीं मिला। इसके बावजूद, औचक निरीक्षण में उसलापुर के एक सरकारी स्कूल में एक महिला लेक्चरर को स्टूडेंट्स को नकल सामग्री बांटते हुए पकड़ा गया। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए लेक्चरर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस घटना ने शिक्षा विभाग के दावों और उड़नदस्ते की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।