
प्रधानमंत्री मोदी रखेंगे भविष्य का रोडमैप, युवाओं की भूमिका और नवाचार पर होगा फोकस
भारत समिट 2025 एक ऐसा मंच है, जहां देश की दिशा और दशा तय करने वाले नेता, नीति निर्माता, उद्योगपति और टेक्नोलॉजी इनोवेटर्स एक साथ जुटेंगे। समिट का मकसद है — 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की यात्रा में युवाओं की भूमिका और उनके योगदान को सराहना।
(ऐजेंसी) भारत समिट 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन के रूप में उभर रहा है, जहां राष्ट्र निर्माण की भावी रणनीतियों पर देश के सबसे प्रभावशाली विचारक और नेता मंथन करेंगे। यह समिट भारत की युवा ऊर्जा को समर्पित है — वही 42 करोड़ युवा जो आज नवाचार, तकनीक और उद्यमिता के दम पर भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं।
समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से हिस्सा लेंगे और वह 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की अपनी विजनरी सोच साझा करेंगे। उनके साथ मंच साझा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, तेजस्वी यादव, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, और श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे सहित कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां। भारत की वैश्विक स्वीकार्यता और आर्थिक ताकत को देखते हुए यह समिट भविष्य की उन चर्चाओं का केंद्र बनेगा जो आने वाले दशकों की दिशा तय करेंगी। टेक इनोवेशन, स्टार्टअप्स की क्रांति और युवा शक्ति की संभावनाओं को लेकर इस मंच पर गहन विचार-विमर्श होगा।