अग्रसेन चौक के पास गोपी निषाद की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी शुभम फरार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में एक युवक की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मार दिया गया। यह घटना अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में हुई, जहां गोपी निषाद नामक युवक पर अचानक हमला किया गया।
चश्मदीदों के अनुसार, जैसे ही आरोपी ने गोपी पर चाकू से वार किया, आसपास के लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गोपी को गंभीर हालत में तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। चाकू के गहरे घाव और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
आजाद चौक थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शुभम साहू नामक युवक पर इस हत्या का आरोप है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।