अगले 5 दिन गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, सरगुजा संभाग में बारिश और ओलों ने दिलाई गर्मी से राहत
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है। रायपुर, दुर्ग सहित 12 जिलों में आज बूंदाबांदी और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक और अंधड़ के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। गुरुवार को सरगुजा संभाग में तेज बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज धूप और लू के बीच अब मौसम ने राहत भरा मोड़ ले लिया है। शुक्रवार सुबह से ही रायपुर, दुर्ग, कोरबा समेत कई जिलों में बादलों की चादर छाई रही। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के सक्रिय होने से अगले 5 दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

आज जिन 12 जिलों में मौसम का असर दिख सकता है, उनमें रायपुर, दुर्ग, कोरबा, महासमुंद, बेमेतरा, जांजगीर, बलौदाबाजार, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, कोंडागांव और बीजापुर शामिल हैं। गुरुवार को पेंड्रा, बलरामपुर और सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरने की घटनाएं दर्ज की गईं। राजनांदगांव गुरुवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री, और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री रहा।
दिन में जहां गर्मी ने बेहाल किया, वहीं शाम ढलते ही हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। धूप-छांव के इस मिलेजुले मौसम ने रात को राहत भरा बना दिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। हालांकि, तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, लेकिन उमस से थोड़ी राहत मिल सकती है। सरगुजा संभाग में गुरुवार शाम को तेज हवा और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बलरामपुर के कुछ इलाकों में बर्फ जैसे ओले गिरे। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।