
PM योजना का झांसा देकर लिया आधार-पेन और ब्लैंक चेक, फिर खाते से निकाल लिए रुपए
बिलासपुर। प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर किसान से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने किसान को 6 लाख का लोन दिलाने का झांसा देकर उसके जरूरी दस्तावेज और एक ब्लैंक चेक ले लिया। इसके बाद चेक के माध्यम से 4.5 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार हो गया। पीड़ित किसान की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम सारधा निवासी 36 वर्षीय किसान अमित कुमार निर्णजक की जान-पहचान पास के गांव झाल निवासी मनोहर रात्रे से थी। मनोहर अकसर गांव आता-जाता था और दोनों में अच्छे संबंध बन गए थे। 1 अप्रैल को वह अमित के घर पहुंचा और प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 6 लाख रुपए लोन दिलाने की बात कही।
मनोज ने कहा कि सिर्फ आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड और पासबुक की फोटो कॉपी लगेगी। साथ ही गारंटी के लिए एक ब्लैंक चेक भी मांगा। भरोसे में आकर अमित ने सभी दस्तावेज सौंप दिए। इसके बाद 4 अप्रैल को आरोपी ने अमित के केनरा बैंक खाते से ब्लैंक चेक का इस्तेमाल कर 4.50 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब अमित को मोबाइल पर बैंक से ट्रांजैक्शन का मैसेज आया तो उसने तुरंत मनोहर को फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। तीन दिन तक संपर्क न हो पाने के बाद अमित ने चकरभाठा थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।