हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद नहीं थम रही तस्करी, 4 हाईवा और ट्रैक्टर जब्त, प्रशासन की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मानसून की दस्तक से पहले ही रेत तस्करों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। हाईकोर्ट के स्पष्ट आदेशों और प्रशासन के दावों के बावजूद जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बेरोकटोक जारी है। मस्तूरी और तखतपुर इलाकों में ताजा छापेमारी से यह साफ हो गया है कि रेत माफिया किसी भी आदेश या कार्रवाई से बेखौफ हैं।
मस्तूरी में रेत से भरे वाहन जब्त, रास्ता बंद कर तस्करी पर लगाम लगाने की कोशिश
मस्तूरी क्षेत्र की अरपा और शिवनाथ नदी के किनारे अवैध रेत खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार अप्रतिम पांडेय के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम ने जोंधरा से शिवनाथ नदी की ओर जाने वाले मार्ग पर छापेमारी की। वहां चार हाइवा और एक ट्रैक्टर को रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
कार्रवाई के दौरान दो वाहन चालकों ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन उनके वाहनों को कोटवार की निगरानी में सुरक्षित रखा गया। बाकी तीन वाहनों को पचपेड़ी थाना की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। अधिकारियों ने नदी तक पहुंचने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में कदम उठाया है।
प्रभावशाली लोगों के नाम शामिल होने की चर्चा
मस्तूरी क्षेत्र के गोपालपुर, परसोढी, भिलौनी, हरदी गोबरी जैसे इलाकों में सक्रिय रेत माफिया के पीछे रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। क्षेत्र में लंबे समय से रेत तस्करी के खेल को लेकर शिकायतें की जाती रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई की कमी के चलते यह कारोबार फल-फूल रहा है।
तखतपुर में अवैध ईंट निर्माण पर कार्रवाई
दूसरी ओर तखतपुर तहसील के ग्राम पकरिया में तहसीलदार पंकज सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कार्रवाई में करीब 30 हजार अवैध ईंटें जब्त की गईं। ईंटों को ग्राम सरपंच और कोटवार की निगरानी में सौंपा गया है। इस मामले में न्यायालयीन कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध कारोबार जारी
हाईकोर्ट ने हाल ही में जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राज्य के खनिज विभाग को सख्त निर्देश दिए थे कि अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। लेकिन, जमीनी हकीकत इससे अलग है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि खनिज विभाग की मिलीभगत के चलते यह अवैध कारोबार दिखावे की कार्रवाई के बीच भी लगातार जारी है।
प्रशासन की सक्रियता से रेत माफियाओं में खलबली
हालिया छापेमारी से रेत और ईंट माफियाओं में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में अवैध खनन के खिलाफ और भी सख्त अभियान चलाए जाएंगे।