
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की योजनाओं से हजारों परिवारों को मिलेगा आवास का लाभ, राज्य सरकार कर रही है व्यापक प्रयास
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव के पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ में आवास योजनाओं के नए अध्याय की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने करीब 670 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर यह संदेश दिया कि राज्य सरकार हर जरूरतमंद को छत मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य की आवासीय पहलों को मिलाकर इसे ‘भगीरथ प्रयास’ बताया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सोमवार को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अनुराग सिंहदेव के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्री सिंहदेव को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए उनके अनुभवों को मंडल के लिए लाभकारी बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह निर्माण मंडल की लगभग 670 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न आवासीय परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही, 8 जरूरतमंदों को अनुकंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की समर्पित पहल के जरिए सभी को पक्का मकान उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि राज्य में 18 लाख नए आवासों की स्वीकृति दी जा चुकी है, जबकि केंद्र से 14 लाख और जल्द ही 3.5 लाख अतिरिक्त आवास की स्वीकृति मिलने वाली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड अब खुद को आत्मनिर्भर बना रहा है और अधूरी पड़ी परियोजनाओं को फिर से शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, ओ.पी. चौधरी, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, संतोष पांडेय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। लोकार्पित एवं शिलान्यास की गई प्रमुख परियोजनाओं में रायपुर, दुर्ग, बीजापुर, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, और अन्य जिलों में हजारों भवनों का निर्माण एवं भूमि विकास कार्य शामिल हैं।