
विधानसभा भवन के लोकार्पण के साथ होगा अनावरण, सामाजिक समरसता और संविधान के मूल्यों को मिलेगा नया आयाम
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नवा रायपुर में उनके विचारों को साकार रूप देने की दिशा में एक ऐतिहासिक घोषणा की गई। अटल नगर के इंद्रावती भवन के पास स्थित अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता की अष्टधातु से निर्मित भव्य प्रतिमा जल्द ही स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा का अनावरण नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के अवसर पर किया जाएगा।
नवा रायपुर के कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह के साथ-साथ अंबेडकर चौक में अष्टधातु से निर्मित बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने जानकारी दी कि इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु शासन से ठोस पहल की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद संविधान के जयघोष और “जय भीम” के नारों के साथ एक गरिमामय रैली भी निकाली गई।
वक्ताओं ने बाबा साहेब को सामाजिक समानता, न्याय और संविधान की भावना के प्रतीक के रूप में याद करते हुए उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवा रायपुर के नागरिकों को डॉ. अंबेडकर के आदर्शों से जोड़ना और सामाजिक समरसता को मजबूती देना रहा।
मुख्य अतिथि रायपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने उपस्थितजनों को संविधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई। वहीं अन्य वक्ताओं — धनंजय देवांगन, दिलीप वासनीकर और आलोक देव — ने संविधान, सामाजिक न्याय और बौद्धिक चेतना पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर समाज के विभिन्न संगठनों और विभागों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।