डॉ. रमन सिंह ने पुस्तक क्रय हेतु एक लाख की घोषणा की, साहित्यकार विनोद शुक्ल हुए सम्मानित
रायपुर। पत्रकारिता को समर्पित रहे वरिष्ठ संपादक स्व. गोविंदलाल वोरा की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब में ‘गोविंदलाल वोरा लाइब्रेरी’ का भव्य शुभारंभ रविवार को किया गया। इस अवसर पर ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रतिष्ठित कवि-कथाकार विनोद कुमार शुक्ल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अरुण वोरा ने की। कार्यक्रम में रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार उमेश त्रिवेदी, अरुण पटेल, तथा गिरीश वोरा (प्रधान संपादक, अमृत संदेश) भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पत्रकारिता की प्रेरणा बनेगा यह पुस्तकालय
मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने स्व. गोविंदलाल वोरा को याद करते हुए कहा, “उनका जीवन पत्रकारिता की मर्यादाओं और मूल्यों का आदर्श उदाहरण रहा है। उनकी सादगी और निष्पक्षता आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।” डॉ. सिंह ने पुस्तकालय के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह राशि 30 दिनों के भीतर स्वनिधि से जारी कर दी जाएगी।
साहित्यिक हस्ती का सम्मान और प्रेरणादायक अनुभव
इस मौके पर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ने पत्रकारों को “पढ़ने और लिखने की निरंतरता बनाए रखने” की सलाह दी और अपने निजी अनुभव साझा किए। उन्होंने पुस्तकालयों को विचार और संवेदनशीलता के निर्माण का माध्यम बताया।
प्रेस क्लब की भविष्य योजनाएं भी सामने आईं
रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि जल्द ही क्लब परिसर में वीडियो प्रोडक्शन स्टूडियो और फोटो गैलरी की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष पत्रकारों की दो किताबों का प्रकाशन प्रेस क्लब करवाएगा, साथ ही पत्रकारिता फेलोशिप और पुरस्कार योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।
महासचिव वैभव शिव पांडे ने पुस्तकालय के उद्देश्यों और विस्तार की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही विभिन्न विधाओं की पुस्तकें यहां उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, अरविंद सोनवानी, समेत राजनीतिक, सामाजिक और पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं।