मोबाइल ऐप्स और बैंक खातों के जरिए चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
भिलाई। दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र में एक चाय की दुकान की आड़ में चल रहे क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाइल, नकद राशि और एक बाइक जब्त की है। सटोरिए मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे और ट्रांजेक्शन के लिए कई बैंक खातों का उपयोग कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फकरूद्दीन उर्फ फक्कु और राहुल चौधरी के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में फक्कु ने स्वीकार किया कि वह बीते दो वर्षों से सट्टा कारोबार में लिप्त है। वह अपनी आईडी से होने वाले ट्रांजेक्शन को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर, फिर आईडी-पासवर्ड के माध्यम से रकम निकालता था।
सूचना पर हुई कार्रवाई:
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी को लंबे समय से इस गतिविधि की सूचना मिल रही थी कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र में स्थित वर्मा डेयरी के पास ‘गुड़ चाय’ नामक दुकान में सट्टा खिलाया जा रहा है। उन्होंने इस मामले की जानकारी एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर को दी। निर्देश मिलने पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारा।
10 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर वैशाली नगर थाना प्रभारी अमित अंदानी के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर फक्कु भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन घेराबंदी कर उसे और उसके साथी राहुल चौधरी को पकड़ लिया गया।
जब्त सामग्री:
- 3 मोबाइल फोन
- 1 फेडरल बैंक एटीएम कार्ड
- 1 बाइक
- ₹11,100 नगद राशि
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, ताकि इसमें जुड़े अन्य लोगों और खातों की भी पहचान की जा सके।