
भनपुरी चौक पर पुलिस चेकिंग में पकड़ी गई 56 किलो से ज्यादा चांदी, महाराष्ट्र के दो युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान 52 लाख रुपये मूल्य की चांदी की सिल्ली जब्त की। यह चांदी इलेक्ट्रिक स्कूटी में बैग के अंदर छुपाकर लाई जा रही थी। पकड़े गए युवक बिना बिल के इतनी बड़ी मात्रा में चांदी लेकर जा रहे थे, जिसे लेकर पुलिस अब गंभीर पूछताछ कर रही है।
रायपुर। खमतराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही 56.3 किलो चांदी को जब्त किया है। इस चांदी की अनुमानित बाजार कीमत 52 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई तब हुई जब भनपुरी चौक पर पुलिस द्वारा लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर दो युवक इलेक्ट्रिक स्कूटी में संदिग्ध रूप से आते देखे गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों युवक — ओंकार जाधव (सांगली, महाराष्ट्र) और अजय गेदसे (सोलापुर, महाराष्ट्र) — बैग में 115 नग चांदी की सिल्ली लेकर मेटल पार्क उरला से खमतराई की ओर जा रहे थे। पूछताछ में वे कोई भी खरीद-बिक्री संबंधित दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए।
खमतराई थाना प्रभारी सचिन सिंह ने बताया, “सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया था। स्कूटी सवार युवकों की तलाशी लेने पर बैग में भारी मात्रा में चांदी मिली। चांदी संभवतः किसी ज्वेलर्स के लिए मंगवाई गई थी और इसका उपयोग गहने बनाने के लिए किया जाना था। फिलहाल चांदी और स्कूटी को जब्त कर लिया गया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।”
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या यह चांदी टैक्स चोरी, काली कमाई, या अवैध धातु व्यापार से जुड़ी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि रायपुर में इसका डिलीवरी पॉइंट कौन था।