
दुर्ग,रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाएं और बौछारें, जांजगीर-कसडोल में गिरे ओले, तीन दिन तक मौसम रहेगा खराब
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित 20 जिलों में अगले तीन दिनों तक मौसम के बदले तेवर बने रहेंगे। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
रायपुर। राज्य में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय प्रणाली के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत 20 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
मंगलवार को रायपुर, जगदलपुर, रायगढ़, जांजगीर और बलौदाबाजार जिलों में तेज हवाएं और हल्की बारिश दर्ज की गई। जांजगीर-चांपा के पामगढ़ और कसडोल इलाके में ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
रायपुर में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम पलटा और अंधड़ के साथ बारिश शुरू हुई। शहर का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य के करीब रहा। राजधानी में आज भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। जगदलपुर में दिन का तापमान 33.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम था, वहीं रात का तापमान 20.9 डिग्री दर्ज किया गया। अंबिकापुर में भी मौसम ठंडा रहा, जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 20.7 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 19 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। विशेष रूप से बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं, कोरबा और आसपास के क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में छोटेडोंगर में 20 मिमी, तोकापाल और अमलीपदर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।