
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स का पलड़ा भारी, राजस्थान रॉयल्स आज इतिहास बदलने की कोशिश में
IPL 2025 के 32वें मुकाबले में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां राजस्थान पिछले 10 सालों से जीत के लिए तरस रही है। हेड-टु-हेड रिकॉर्ड भले ही दोनों टीमों के बीच कांटे का हो, लेकिन दिल्ली में मुकाबलों की बात करें तो मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक सफर में आज 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन शानदार फॉर्म में है। टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की स्थिति कुछ कमजोर नजर आ रही है—टीम ने 6 में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं और 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिनमें राजस्थान ने 15 और दिल्ली ने 14 मुकाबले जीते हैं। लेकिन बात अगर अरुण जेटली स्टेडियम की करें, तो दिल्ली ने 9 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान सिर्फ 3 बार विजेता रही है। आखिरी बार राजस्थान ने यहां 2015 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद खेले गए तीन मुकाबलों में दिल्ली विजयी रही। दिल्ली की ओर से केएल राहुल सबसे अधिक 200 रन बना चुके हैं, जबकि गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुलदीप ने अब तक 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं, वहीं स्टार्क के नाम 9 विकेट हैं।
राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ साबित हुए हैं। उन्होंने 6 मैचों में 193 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा 6 विकेट के साथ टॉप पर हैं, जिसमें चेन्नई के खिलाफ 4 विकेट शामिल हैं। दिल्ली की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। यहां अब तक 90 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें चेज़ करने वाली टीम ने 46 बार जीत दर्ज की है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 43 बार सफल रही है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा।
मौसम की बात करें तो दिल्ली में गर्मी का असर बना रहेगा। अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश की कोई संभावना नहीं है और हवा 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर मैगर्क, अभिषेक पोरेल, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, करुण नायर, विपराज निगम।
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हेटमायर, हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।