ट्रेनों की रद्दीकरण से यात्री परेशान, बिलासपुर से काचीगुड़ा के लिए शुरू की गई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भीड़ को नहीं दे पा रही राहत
गर्मी की छुट्टियों में जब यात्रियों की संख्या चरम पर है, ऐसे समय में रेलवे द्वारा 36 ट्रेनों को रद्द कर देना यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। भीड़ और सीट की कमी से जूझते यात्रियों के लिए सिर्फ एक समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जो बिलासपुर से काचीगुड़ा के बीच चलेगी। इससे यात्री राहत की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन मांग के मुकाबले यह नाकाफी साबित हो रही है।
बिलासपुर। गर्मी की छुट्टियों में जब रेलवे पर यात्रीभार सबसे अधिक होता है, उस समय छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 36 प्रमुख ट्रेनों को रद्द करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इन ट्रेनों की रद्दीकरण से न केवल लंबी दूरी के यात्री प्रभावित हुए हैं, बल्कि लोकल यात्राएं करने वाले लोग भी कंफर्म बर्थ न मिलने की स्थिति से जूझ रहे हैं।

रेलवे ने राहत के तौर पर बिलासपुर से काचीगुड़ा (हैदराबाद) तक एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, जो 8 फेरों में 12 मई से 2 जून तक चलेगी। मगर यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह नाकाफी लग रही है।
🚆 क्यों रद्द की गई ट्रेनें?
बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड पर कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी काम के कारण ही 11 अप्रैल से 24 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया, जिससे मुंबई, झारखंड, ओडिशा, बंगाल जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
🚫 रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:
- गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल: 11 अप्रैल से 5 मई तक रद्द
- निजामुद्दीन–रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस: कई तारीखों पर बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन में रद्द
- रायगढ़–निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस: 10 से अधिक तिथियों में रद्द
🚄 समर स्पेशल का विवरण:
बिलासपुर-काचीगुड़ा समर स्पेशल (Train No. 08263) प्रत्येक सोमवार को 12, 19, 26 मई व 2 जून को सुबह 10.05 बजे बिलासपुर से रवाना होगी। वापसी में काचीगुड़ा–बिलासपुर (Train No. 08264) प्रत्येक मंगलवार को 13, 20, 27 मई व 3 जून को चलेगी।
इस ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिसमें एसी-1, एसी-2, एसी-3, कुर्सीयान, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। ट्रेन रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया होते हुए काचीगुड़ा पहुँचेगी।
🚨 यात्रियों की परेशानी बरकरार:
ट्रेनें कम होने से बाकी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। खासकर छुट्टियों में यात्रा कर रहे छात्र, पर्यटक और कामकाजी लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लोगों को उम्मीद है कि रेलवे अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें जल्द और चलाएगा।