रायपुर में बेटे की हैवानियत—हथौड़ी से मारकर मां को उतारा मौत के घाट, पत्नी को भी किया घायल; आरोपी फरार
रायपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने केवल 200 रुपए के लिए अपनी 70 वर्षीय मां की जान ले ली। जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर आरोपी ने हथौड़ी से हमला कर दिया। माँ की मौत हो गई और बीच-बचाव करने आई पत्नी भी घायल हो गई। यह वारदात उरला थाना क्षेत्र की है, और आरोपी फरार है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। महज 200 रुपए के लिए एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी। घटना उरला थाना क्षेत्र की है, जहां प्रदीप देवांगन (45) नाम के व्यक्ति ने एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए मां गणेशी देवी (70) से पैसे मांगे थे।
जब मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने आपा खो दिया और पास रखी हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। बुजुर्ग महिला उस समय बिस्तर पर थी, और हमले के बाद पूरा कमरा खून से सन गया। वारदात के दौरान आरोपी की पत्नी रामेश्वरी बीच-बचाव के लिए आई तो उस पर भी हमला कर दिया गया। वह गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।

🧒 बच्चों ने बचाई जान, पड़ोसी पहुंचे मौके पर
प्रदीप के तीन बच्चे हैं। घटना के समय उसका बड़ा बेटा (15 वर्ष) घर में ही था। चीख-पुकार सुनकर वह दौड़ा और पड़ोसियों को सूचना दी। जब पड़ोसी अंदर पहुंचे तो महिला की लाश बिस्तर पर पड़ी थी और पत्नी लहूलुहान हालत में थी।
🐕 कुत्ते के लिए जमा कर रखे थे 600 रुपए
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी को जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने की सनक थी। उसकी कीमत करीब 800 रुपए थी और उसने 600 रुपए जमा कर लिए थे। जब मां ने बाकी 200 रुपए देने से मना किया तो उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
🚨 आरोपी फरार, तलाश जारी
ASP लखन पटले ने बताया कि आरोपी प्रदीप वारदात के बाद से फरार है, और उसकी तलाश के लिए टीम तैनात कर दी गई है। आरोपी की पत्नी की हालत फिलहाल स्थिर है और इलाज जारी है।