भिलाई-3 पुलिस ने तलाशी में 500 और 200 के कुल 29 जाली नोट किए जब्त, आरोपी पहले भी इसी दुकान में खपा चुका था नकली नोट
भिलाई-3 थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। युवक आइसक्रीम लेने के बहाने एक बेकरी में पहुंचा और 500 रुपए का नकली नोट थमाया। दुकानदार को शक हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। तलाशी में युवक के पास बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद हुए।
भिलाई। नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे युवक को भिलाई-3 पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। आरोपी नरेंद्र सिंह नामक युवक चरोदा स्थित जलाराम बेकरी में आइसक्रीम लेने पहुंचा और भुगतान के लिए 500 रुपए का जाली नोट दिया। दुकानदार विवेक कुलश्रेष्ठ ने नोट को पहचानते ही पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया।

तलाशी के दौरान नरेंद्र के पास से 500 के कुल 18 और 200 के 11 नकली नोट बरामद हुए। दिलचस्प बात यह रही कि कई नोट एक ही सीरियल नंबर के थे, जिससे इसकी फर्जीवाड़े की पुष्टि होती है। आरोपी पहले भी इसी दुकान में नकली नोट देकर सामान खरीद चुका था।
पुलिस ने जब उसके लेदर बैग और जेब की जांच की तो अलग-अलग सीरियल नंबरों वाले कई जाली नोट पाए गए। वहीं, 200 रुपए के भी दो अलग-अलग सीरियल के नोट बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 318 (4), 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि आरोपी जाली नोट कहां से ला रहा था और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।