
तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग पर CAF जवान मनोज पुजारी हुए शहीद, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में रविवार सुबह सुरक्षा ड्यूटी के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे CAF जवान मनोज पुजारी आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए। इस धमाके में उनकी मौके पर ही शहादत हो गई। घटना के बाद से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रविवार सुबह एक IED ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान मनोज पुजारी (उम्र 26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो CAF की 19वीं बटालियन में तैनात थे।
यह हादसा बीजापुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरमेड जंगल में हुआ, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मनोज पुजारी तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग पर सड़क निर्माण की सुरक्षा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान, एक आईईडी पर पैर पड़ते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही शहीद हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीजापुर जिला पहले भी नक्सली हिंसा का गवाह बन चुका है। जनवरी 2025 में अंबेली गांव के पास एक बड़े आईईडी धमाके में DRG के 8 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए थे। उस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सड़क पर 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया था और वाहन के टुकड़े पेड़ों तक जा पहुंचे थे।