छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ने दी नई औद्योगिक नीति को जन-जन तक पहुंचाने की अपील, कहा – “2047 तक विकसित भारत की नींव, विकसित छत्तीसगढ़ से होगी मजबूत”
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की भूमिका बेहद अहम है। राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने राज्य के व्यापारिक वातावरण, सरकार की उद्योग हितैषी नीतियों और आगामी योजनाओं की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण अनिवार्य है। राज्य सरकार ने छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े निवेशकों तक सभी के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है।
उन्होंने चैंबर की ऐतिहासिक एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब सर्वसम्मति से पदाधिकारी निर्वाचित हुए हैं, जो व्यापारिक समुदाय की परिपक्वता का परिचायक है।
राज्य में उद्योगों के लिए सकारात्मक माहौल, निवेश के प्रस्ताव 4.5 लाख करोड़ पार
मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के परिणामस्वरूप राज्य को अब तक 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमिपूजन हो चुका है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में इन्वेस्टर मीट से उद्योग जगत में उत्साह है।
उन्होंने चैंबर के सदस्यों से आग्रह किया कि इस नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार कर निवेश को और अधिक बढ़ावा दें।
व्यापारियों के लिए राहतभरी घोषणाएं: VAT माफी, ई-वे बिल सीमा में वृद्धि
मुख्यमंत्री श्री साय ने बताया कि छोटे व्यापारियों के हित में राज्य सरकार ने कई फैसले लिए हैं —
ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये की गई है।
पेट्रोल पर 1 रुपये प्रति लीटर वैट घटाया गया है।
10 साल पुराने 25 हजार रुपये तक की VAT देनदारी माफ की गई, जिससे 40 हजार व्यापारियों को राहत मिली है।
2047 तक छत्तीसगढ़ को टॉप-3 विकसित राज्यों में लाने का लक्ष्य: रमन सिंह
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बाजार में पूंजी का प्रवाह आवश्यक है। किसानों से लेकर व्यापारियों तक सभी को सहयोग देने से ही समग्र आर्थिक विकास संभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री साय की धान खरीदी नीति की प्रशंसा की और बताया कि छत्तीसगढ़ में देश में सबसे अधिक ऑटोमोबाइल बिक्री हो रही है।
व्यापार-उद्योग के सहयोग से ही होगा समावेशी विकास: रमेश बैस व बृजमोहन अग्रवाल
पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस ने उद्योग-सरकार की साझेदारी को विकास का इंजन बताया, जबकि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने सर्वसम्मति से चैंबर चुनाव संपन्न होने को शुभ संकेत बताया। उन्होंने व्यापारियों से गर्मियों में जनसेवा के लिए पानी, पना, मठा वितरण का भी आग्रह किया।