
“बिजली के तार गिरने से मचा हड़कंप, करंट लगने से फैली अफरा-तफरी; PM मोदी और CM प्रमोद सावंत ने जताया शोक”
गोवा. गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव में शुक्रवार रात श्री लैराई जात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक बिजली का तार गिरने से मची भगदड़ में 7 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। जात्रा स्थल पर भीड़ नियंत्रण के समुचित प्रबंध न होने के कारण हादसा और भयावह हो गया। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गहरा दुख प्रकट करते हुए राहत और जांच के आदेश दिए हैं।