
नगपुरा थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, मृतक की पहचान अंजोरा ढाबा निवासी रमाकांत देशमुख के रूप में
दुर्ग जिले के नगपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोटनी-कुथरेल मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोटनी-कुथरेल मार्ग पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं जिला पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टक्कर में अंजोरा ढाबा निवासी रमाकांत देशमुख की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार युवक को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।