
कमल किशोर नामक कर्मचारी गिरफ्तार, फ्लैट में मिलें 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल, यूज्ड कंडोम, ताले, बैट्रियां और रेलवे हादसों की कटिंग; पुलिस जांच में जुटी
भिलाई की पॉश कॉलोनी चौहान ग्रीन वैली में रहने वाले रेलवे कर्मचारी के फ्लैट से छापेमारी के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। OLX पर रूम रेंट का विज्ञापन देने वाले इस शख्स के कमरे से बड़ी मात्रा में पुराने मोबाइल फोन, बैटरियां, ताले, यूज्ड कंडोम, लड़कियों के बाल और रेलवे हादसों की कटिंग बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।
भिलाई। भिलाई की हाई-प्रोफाइल कॉलोनी ‘चौहान ग्रीन वैली’ में रेलवे विभाग में पदस्थ कर्मचारी कमल किशोर के फ्लैट से सनसनीखेज सामग्री बरामद की गई है। फ्लैट नंबर E6-37 में हुई छापेमारी के दौरान पुलिस को 100 से अधिक पुराने मोबाइल फोन, उनकी बैटरियां, कई ताले, सैकड़ों सिम कार्ड, उपयोग किए हुए कंडोम, लड़कियों के बाल और रेलवे हादसों से जुड़ी न्यूज कटिंग्स मिली हैं।
आरोपी OLX पर विज्ञापन डालकर कपल्स को महज ₹500 में एक दिन के लिए रूम किराए पर देता था। यह सारा मामला तब सामने आया जब कॉलोनी के कुछ लोगों को गतिविधियां संदिग्ध लगीं और उन्होंने फर्जी ग्राहक बनकर फ्लैट में प्रवेश किया।
फ्लैट से एक रजिस्टर भी मिला जिसमें 1950 से लेकर अब तक की ट्रेन दुर्घटनाओं की न्यूज कटिंग चिपकाई गई है, साथ ही आरोपी ने अपनी हैंडराइटिंग में कई नोट्स भी लिख रखे थे। कंप्यूटर, CD और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में पता चला है कि कमल किशोर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर है और नागपुर से पुराना सामान लाकर पावर बैंक बनाने की योजना बना रहा था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है और उसके मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीरें पाई गई हैं। वह खमरिया में रहकर ग्रीन वैली स्थित फ्लैट में अपनी गतिविधियां संचालित करता था। इस घटना के बाद कॉलोनीवासी सहमे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।