
प्रेमी के घरवालों ने रिश्ता ठुकराया, नाबालिग प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम; परिजनों ने थाने का किया घेराव
दुर्ग जिले के मोहन नगर क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग का एक दर्दनाक अंत हुआ, जब एक किशोरी ने अपने प्रेमी से शादी न होने पर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, लड़के के घरवालों ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे वह काफी टूट चुकी थी। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की है।
दुर्ग। दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग ने एक किशोरी की जान ले ली। महज इसलिए कि जिस लड़के से वह प्यार करती थी, उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। सोमवार की रात उसने खुद को अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटका लिया।
परिजनों का कहना है कि लड़की का प्रेम संबंध उसी मोहल्ले के एक नाबालिग लड़के से था। कुछ दिन पहले वह लड़का उसे लेकर कहीं गया और रात में घर छोड़ गया। घटना का पता चलते ही लड़की को घरवालों ने फटकार लगाई, लेकिन उन्होंने बाद में शादी का प्रस्ताव रखा। जब लड़के के परिजनों ने मना किया, तो वह भीतर ही भीतर टूटती रही और आखिरकार जान दे दी।
घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को मोहन नगर थाने का घेराव किया। ‘हमारी बेटी जिंदा होती, अगर उसकी शादी में रुकावट न आती’, यह आरोप लगाते हुए परिजनों ने लड़के के घरवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पुष्टि की है कि दोनों ही किशोर नाबालिग हैं और मामला संवेदनशील है। मामले की जांच की जा रही है।