कांकेर की इशिका को 99.17% अंक, किसान की बेटी बनी मिसाल; रायपुर और बस्तर संभाग से बड़ी संख्या में टॉपर्स
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 76% छात्र सफल घोषित किए गए हैं। कांकेर की इशिका बाला ने 99.17% अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है। खास बात यह है कि इशिका कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी पढ़ाई में पीछे नहीं रहीं। कुल 85 छात्रों ने टॉप-10 की सूची में स्थान बनाया है, जिनमें रायपुर के 14 और बस्तर संभाग के 8 छात्र शामिल हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है, जिसमें राज्यभर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल 3.28 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 76% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। बीते वर्ष के मुकाबले इस बार परिणाम में सुधार देखा गया है।
सबसे खास उपलब्धि कांकेर जिले की छात्रा इशिका बाला की रही, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए 99.17% अंकों के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके पिता किसान हैं, और इशिका की मेहनत व हिम्मत पूरे राज्य के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।
टॉप-10 में कुल 85 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया, जिनमें बस्तर संभाग से 8 और रायपुर जिले से 14 प्रतिभाएं शामिल हैं। बस्तर के जीवन समदार को चौथा स्थान, धीमन बर्मन और डेविड गावड़े को छठवां स्थान, प्रियांक मुचाकी को भी छठवीं रैंक, नयन मंडल को आठवीं, रमशीला को नवां और संदेश करंगा को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।
रायपुर से नमन ठाकुर, बी. साय, केतन साहू, खुशबू सेन, महक, पूर्वी साहू, वर्षा प्रियदर्शिनी परिदा, योगिता वर्मा, राम सोनी, अंजली साहू, नेहा चक्रधारी, काव्या वर्मा, दिव्या तिवारी और चित्रांश देवांगन ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।
परिणाम छात्र ऑफिशियल वेबसाइट्स cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।