हीरे की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हुए थे आरोपी, AC कोच में फर्जी नाम से करते थे सफर, जीआरपी भिलाई ने साइबर सेल की मदद से पकड़ा
शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर के दौरान गोंदिया की महिला यात्री के 65 लाख रुपये कीमती हीरे के गहनों की चोरी का मामला सुलझा लिया गया है। जीआरपी भिलाई और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में ओडिशा के राउरकेला से दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो ट्रेनों में फर्जी पहचान से सफर कर सुनियोजित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
भिलाई। शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बीते 4 अप्रैल को हुई 65 लाख रुपये की बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए जीआरपी भिलाई ने दो अंतर्राज्यीय चोरों को ओडिशा के राउरकेला से गिरफ्तार कर लिया है। ये चोर AC कोच में फर्जी नामों से रिजर्वेशन कर यात्रियों के बैग और पर्स चुराते थे।
गोंदिया निवासी हिना पटेल ने शिकायत की थी कि रायपुर जाते समय उनके हैंडबैग से हीरे की ज्वेलरी, नकदी और मोबाइल गायब हो गया। जांच में पुलिस को अहम सुराग मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और ट्रेन रिजर्वेशन डाटा से मिले। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें ट्रेस कर राउरकेला से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए आरोपी – संतोष साव उर्फ अफरीदी और अब्दुल मन्नान उर्फ सुरेश मिश्रा – ने पूछताछ में कई ट्रेनों में चोरी करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद वे पर्स या मोबाइल ट्रेन से बाहर फेंक देते हैं और कीमती सामान अपने बैग में छिपा लेते हैं।
जांच में सामने आया है कि चोरी के एक हीरे का हार उन्होंने कोलकाता में 11 लाख रुपये में बेचा था, जिसकी राशि अलग-अलग बैंक खातों में भेजी गई थी। पुलिस ने 20 हजार नकद, फर्जी आधार कार्ड और लेन-देन की जानकारी जब्त कर ली है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों में भी खुलासे की संभावना है।