1300 बैग सीमेंट को महाराष्ट्र भेजने की बजाय बेचा, आरोपी ने पुलिस पूछताछ में गबन स्वीकारा, अलग-अलग ठिकानों से सीमेंट जब्त
दुर्ग जिले की नंदनी पुलिस ने जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी से जुड़े एक बड़े गबन का खुलासा किया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी का सुपरवाइजर 5 लाख 85 हजार रुपए की सीमेंट हेराफेरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने सीमेंट महाराष्ट्र भेजने की बजाय उसे बेच डाला। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और उसकी निशानदेही पर 1300 बैग सीमेंट बरामद किए।
दुर्ग। जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी से ट्रकों के जरिए महाराष्ट्र के विभिन्न वेयरहाउसों के लिए भेजे जा रहे सीमेंट की 1300 बोरियां बीच रास्ते से गायब हो गईं। करीब 5.85 लाख रुपये मूल्य की इस खेप के गबन का खुलासा तब हुआ जब वेयरहाउस तक माल नहीं पहुंचा। जांच में सामने आया कि जैन ट्रांसपोर्ट कंपनी के सुपरवाइजर किशोर कुमार कौशल ने साजिश रचकर सीमेंट दूसरी जगह बेच डाली।
नंदनी पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से पूरा माल जब्त कर लिया गया।
इस बीच, पुलिस ने एक पुराने मामले में भी सफलता पाई है। अहिरवारा के डॉ. मुकेश खुबवाली द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उनके सेल्समैन लोमस यादव ने 2022 में 12.73 लाख रुपये की सीमेंट गायब कर दी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।