-
इंदिरा गांधी चौक से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई प्रदेश स्तरीय यात्रा
-
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद कांग्रेस ने किया वीर जवानों को नमन
-
आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में जुड़ने की अपील
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना चरम पर है। इसी भावना को स्वर देते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है, जिसका उद्देश्य सेना के साहस, बलिदान और पराक्रम को सम्मान देना है।
रायपुर। भारतीय सेना की साहसी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पूरे देश में गौरव और सम्मान की भावना को प्रबल किया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी) से शुरू होकर कोतवाली चौक और मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक पहुंची।
इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, AICC के सचिव, संगठन प्रभारी, सह-प्रभारी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिकों से भी अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की थी, जिसका व्यापक असर देखने को मिला।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा किसी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं, बल्कि भारतीय सेना के प्रति एकजुटता और समर्थन व्यक्त करने के लिए आयोजित की गई है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को देश की आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश माना जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर – वीरता की मिसाल
7 मई को भारतीय सेना ने उस आतंकी हमले का जवाब दिया, जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था, जिसमें 26 भारतीय पर्यटक मारे गए थे। जवाबी कार्रवाई में सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त किया। यह हमला ड्रोन और मिसाइलों के माध्यम से किया गया, जो भारत की सैन्य ताकत और तत्परता का परिचायक है।
🇮🇳 सेना के सम्मान में कांग्रेस की एकजुटता
कांग्रेस का कहना है कि तिरंगा यात्रा न सिर्फ राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के सम्मान में कोई मतभेद नहीं होता। हर दल, हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है।