तीन दिन तक चले संघर्ष में भारतीय सेना ने एयर डिफेंस से हर पाकिस्तानी हमले को नाकाम किया; बॉर्डर जिलों में चौकसी बरकरार
भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया, जिसके बाद पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में भी गोलाबारी थम गई है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी चालबाज़ियों को देखते हुए सेना को अलर्ट मोड में रखा है। पिछले तीन दिनों में भारतीय सेना ने हर दुश्मन हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
नई दिल्ली (ए)। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में फिलहाल शांति बनी हुई है। शनिवार को सुबह 10 बजे के बाद से पंजाब में कहीं भी कोई हमला नहीं हुआ। इससे पहले दिन की शुरुआत पठानकोट में धमाकों के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर बाद से माहौल सामान्य हो गया।
सीजफायर लागू होने के बावजूद भारतीय सेना बॉर्डर पर पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की पूर्ववृत्ति को देखते हुए पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। पठानकोट और आदमपुर एयरबेस पर हाईस्पीड मिसाइलों से हमला कर क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली (Air Defence System) ने हर बार हमले को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना की मुस्तैदी और तकनीकी क्षमता के चलते पाकिस्तान को न केवल सैन्य मोर्चे पर विफलता का सामना करना पड़ा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसकी रणनीति उजागर हो गई है।