सीजफायर के 51 घंटे बाद प्रधानमंत्री राष्ट्र को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर और सीमावर्ती हालात पर बोल सकते हैं
भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के 51 घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में वे ऑपरेशन सिंदूर, सीमा पर पाकिस्तान की गतिविधियों और भारतीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर अहम जानकारी दे सकते हैं।
नई दिल्ली (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को 51 घंटे बीत चुके हैं। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर, सीमा पर ड्रोन हमलों, और जवाबी कार्रवाई पर विस्तार से बात करेंगे।
प्रधानमंत्री का संबोधन मोबाइल ऐप्स और आधिकारिक चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। दर्शक ऐप खोलते ही सबसे ऊपर दिख रहे लाइव बैनर पर क्लिक कर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। 7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में 5 भारतीय सैनिक और 2 BSF जवान शहीद हुए हैं। 60 से अधिक जवान घायल हुए हैं और 27 नागरिकों की जान भी गई है।
सीजफायर शनिवार शाम 5 बजे से लागू हुआ था, लेकिन पाकिस्तान ने इसे महज 3 घंटे में तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर 15 से अधिक ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक विफल किया।