9 मामलों का खुलासा, 3 लाख का सोना और चोरी के वाहन जब्त; रायपुर की महिला खरीदार भी गिरफ्तार
भिलाई पुलिस ने वैशाली नगर, खुर्सीपार और भिलाई नगर थाना क्षेत्रों में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों और चोरी का सामान खरीदने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों से 3 लाख रुपये से अधिक कीमती सोने की चेन, पैण्डल और दो दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
भिलाई। भिलाई में तीन थाना क्षेत्रों में सक्रिय चेन स्नैचिंग गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। वैशाली नगर, खुर्सीपार और भिलाई नगर इलाके में चेन छीनने की कुल 9 घटनाओं के आरोप में दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कुल 3 लाख रुपये का मशरूका – जिसमें सोने की चेन, पैण्डल और चोरी के वाहन शामिल हैं – बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि 8 मई को खुर्सीपार और वैशाली नगर में सुबह सैर पर निकली महिलाओं से सोने की चेन छीनी गई थी। दोनों वारदातों में एक्टिवा और बाइक का इस्तेमाल किया गया था। इसी बीच फरार चल रहे पुराने अपराधी दीपक उर्फ दीप सिंह को खुर्सीपार में चोरी की एक्टिवा के साथ पकड़ा गया।
पूछताछ में उसने अपने साथी सूरज उर्फ गेंडा उड़िया के साथ मिलकर 8 मई की दोनों घटनाओं के साथ-साथ 3 मई को भिलाई नगर में एक वृद्धा से की गई चेन स्नैचिंग की बात भी स्वीकार की। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने वारदातों में इस्तेमाल के लिए 30 अप्रैल को एक बाइक और 6 मई को रायपुर से एक एक्टिवा चोरी की थी। चोरी की गई सोने की चेन और पैण्डल रायपुर निवासी श्रीमती मंजू साहू को कम कीमत पर बेच दिए गए थे। आरोपी की निशानदेही पर मंजू साहू के घर से चोरी का सामान बरामद कर उन्हें भी गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों – दीपक उर्फ दीप सिंह, सूरज बढई उर्फ गेंडा और श्रीमती मंजू साहू – को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अन्य संभावित वारदातों और आरोपियों की जांच भी कर रही है।