नंदकट्ठी गांव में हुई दर्दनाक दुर्घटना, मृतक जा रहा था अपने घर; मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन को मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाना पड़ा।
दुर्ग। दुर्ग जिले के कोड़िया नंदकट्ठी गांव में मंगलवार रात एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय तेज कुमार साहू के रूप में हुई है, जो ग्राम मेडेसरा से अपने गांव नंदकट्ठी जा रहा था।
घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक CG 07 E 6111) दुर्ग से बेमेतरा की ओर तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक (क्रमांक CG CL 1492) को सीधे टक्कर मार दी। बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना की खबर मिलते ही नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों का गुस्सा फूट चुका था। उन्होंने मेडेसरा-नंदकट्ठी मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया और उचित मुआवजे की मांग करने लगे।
हालात को देखते हुए पुलिस ने तहसीलदार को भी बुलाया। तहसीलदार ने तत्काल राहत स्वरूप मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी और आगे बीमा क्लेम और अन्य सहायता का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और लगभग एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़कों पर लापरवाही की कीमत पर उठ रहे सवालों को सामने ला दिया है।