
इनोवा कार से हुक्का सेट और फ्लेवर जब्त, कोटपा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
सुपेला क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी कार के भीतर कुछ युवक हुक्का पीते पकड़े गए। पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर दबिश दी गई और युवकों को रंगे हाथों पकड़ते हुए उनके कब्जे से हुक्का सेट, फ्लेवर और अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों के विरुद्ध कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
भिलाई, सुपेला | सुपेला थाना पुलिस ने यातायात कार्यालय के सामने मेन रोड पर खड़ी एक इनोवा कार में अवैध रूप से हुक्का पी रहे पांच युवकों को पकड़ा है। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विजय यादव के निर्देशन में टीम ने मौके पर दबिश दी और कार में बैठे युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
कार क्रमांक CG 07 BH 9500 में बैठे अनिकेत नायक, ऋषभ कुमार जैन, दीपक गुप्ता, दुर्गेश कुमार घृतलहरे और आयुष सोनी एक-दूसरे से हुक्का साझा करते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से पुराना हुक्का पाइप, लकड़ी और स्टील के हुक्का पार्ट्स, कांच की मटकी, हर्बल फ्लेवर के सीलबंद पैकेट और अन्य सामग्री जब्त की। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 543/2025 के तहत धारा 21(2) कोटपा एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय यादव, सहायक उपनिरीक्षक प्रदीप तिवारी और आरक्षक कुलदीप शुक्ला की विशेष भूमिका रही।