मुरमुंदा में ‘सुशासन तिहार’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा, योजनाओं की जानकारी दी और समस्याएं सुनीं, कहा – डबल इंजन की सरकार तेज़ी से कर रही विकास
दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत मुरमुंदा में मंगलवार को सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में जुटी जनता को संबोधित किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की, समस्याएं सुनीं और कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “कांग्रेस को झूठ बोलने में पीएचडी हासिल है”। वहीं, एसीबी और ईओडब्ल्यू की कार्रवाई को न्यायोचित ठहराते हुए उन्होंने पारदर्शी शासन की प्रतिबद्धता दोहराई।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुंदा पहुंचे। ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास कार्यों में गति आई है।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त योजनाओं का लाभ अब जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को आवास मिल रहे हैं और हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।
जन संवाद और समाधान शिविर:
मुख्यमंत्री ने बताया कि सुशासन तिहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और शासन की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन है। उन्होंने कहा, “हम रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच आए हैं ताकि पारदर्शिता बनी रहे और जनभागीदारी सुनिश्चित हो।”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव में कई लोगों की व्यक्तिगत और सामूहिक समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसीबी व ईओडब्ल्यू पर जवाब:
जनसभा के दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि
“एसीबी और ईओडब्ल्यू स्वतंत्र संस्थाएं हैं और वे निष्पक्षता से अपना कार्य कर रही हैं। किसी भी व्यक्ति पर यदि शिकायत है तो जांच जारी है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।”
कांग्रेस पर तीखा हमला:
सीएम साय ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए मनरेगा फंड में कटौती के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा:
“कांग्रेस को झूठ बोलने में महारत है। इतनी सहजता से झूठ बोलते हैं कि चेहरे पर शिकन तक नहीं आती। उन्हें झूठ बोलने में पीएचडी मिल चुकी है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भ्रम फैला रही है ताकि जनता के बीच असत्य बातों से राजनीतिक लाभ लिया जा सके।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति:
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
जनता का उत्साह:
भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों की बड़ी उपस्थिति इस बात की गवाही देती है कि आम जनता शासन की योजनाओं और कार्यशैली में विश्वास रखती है। सभा में जनता ने मुख्यमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके विचारों का जोरदार स्वागत किया।