तेज हवाओं और मूसलधार बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, सड़कों पर भरा पानी, फ्लाइट सेवाएं भी प्रभावित
दिल्ली-एनसीआर में तड़के हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के साथ आई बरसात ने सड़कों को जलमग्न कर दिया, जिससे वाहनों की रफ्तार थम गई और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के कारण ट्रैफिक रेंगने लगा, वहीं एयरपोर्ट पर भी उड़ानों पर असर पड़ा।
नई दिल्ली (ए)। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र रविवार की सुबह महज दो घंटे की तेज बारिश से ही बेहाल हो गए। आधी रात के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हवाओं की गति लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट तो आई, लेकिन हालात मुश्किल हो गए।
दिल्ली, नोएडा, और गाजियाबाद में कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। जलभराव की वजह से वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर हैं। कुछ जगहों पर तो ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया है। राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानों पर भी इसका सीधा असर पड़ा है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में शनिवार को बारिश हुई थी, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी मौसम मेहरबान बना हुआ है। इस बीच, केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिससे आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में और बारिश की संभावना जताई जा रही है।