
रिलायंस डिजिटल में घुसे शातिर चोर ने सील पैक मोबाइल समेत 11 लाख का माल किया पार, चोरी की एक्टिवा से पहुंचा और वहीं छोड़ भाग निकला
रायपुर के सरस्वती नगर इलाके में स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर में फिल्मी स्टाइल में हाईटेक चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने बांस के सहारे पहली मंजिल तक चढ़ाई की, हथौड़ी से कांच तोड़ा और फिर आईफोन सहित 11 लाख रुपये से ज्यादा का सामान लेकर फरार हो गया। घटना का CCTV वीडियो सामने आया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
रायपुर। रायपुर शहर में एक दिलचस्प और चौंकाने वाली चोरी की वारदात ने सबको हैरान कर दिया है। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित अनुपम गार्डन के सामने बने रिलायंस डिजिटल स्टोर में एक नकाबपोश चोर ने 17 सील पैक आईफोन, 2 एप्पल वॉच और 1 एयरपॉड समेत करीब 11 लाख रुपये की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री चोरी कर ली।
चोरी की यह घटना 25 और 26 मई की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की है। चोर, जो पहले से रेकी कर चुका था, स्टोर में नीचे से प्रवेश करने की बजाय बगल के शोरूम में हो रहे मरम्मत कार्य में लगे बांसों का सहारा लेकर पहली मंजिल तक पहुंचा। वहां से उसने हथौड़ी की मदद से कांच तोड़ा और स्टोर के अंदर घुसा।
CCTV फुटेज में दिखा कि चोर बड़ी सफाई से आईफोन और अन्य कीमती सामानों को झोले में भरकर नीचे उतरा और फिर चोरी की एक एक्टिवा से फरार हो गया। इस एक्टिवा की नंबर प्लेट को कपड़े से ढंका गया था ताकि पहचान न हो सके। हालांकि, जल्दीबाज़ी में उसकी चाबी स्टोर में गिर गई और वह गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने एक्टिवा को जब्त कर लिया है। शिकायत स्टोर के डिपार्टमेंट मैनेजर सोमनाथ लसेर द्वारा दर्ज कराई गई है। पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं और आशंका जताई जा रही है कि चोर ने पूरी योजना पहले से तैयार कर रखी थी।
अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए तो क्या करें?
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार, मोबाइल चोरी या गुम होने की स्थिति में सबसे पहले नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। फिर CEIR पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालकर डिवाइस को ब्लॉक कराएं। इससे फोन का इस्तेमाल रोक दिया जाता है और पुलिस को उसकी लोकेशन ट्रैक करने में मदद मिलती है।