
1 से 7 जून तक चलेगा राज्यव्यापी वितरण अभियान, 81 लाख से अधिक परिवार होंगे लाभान्वित, 249 संवेदनशील दुकानों में विशेष इंतज़ाम
छत्तीसगढ़ सरकार ने जरूरतमंदों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक अनोखी पहल की है। ‘चावल उत्सव’ नामक इस अभियान के तहत 1 से 7 जून तक पूरे राज्य में तीन महीनों का राशन — जून, जुलाई और अगस्त — एक साथ वितरित किया जाएगा। इस योजना का लाभ 81 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारक परिवारों को मिलेगा।
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार 1 से 7 जून तक ‘चावल उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है, जिसके अंतर्गत 81 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को तीन महीने का चावल — जून, जुलाई और अगस्त — एक साथ वितरित किया जाएगा। इस योजना के पीछे उद्देश्य है कि मानसून के दौरान दूरस्थ इलाकों में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य की दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया गया है। सभी दुकानों में तेज़ी से भंडारण की व्यवस्था की जा रही है ताकि वितरण के समय कोई बाधा उत्पन्न न हो। खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधकों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
- हर दुकान में समुचित भंडारण समय पर सुनिश्चित हो।
- चावल का वितरण स्थानीय निगरानी समिति की उपस्थिति में किया जाए।
- ई-पॉस मशीन से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही राशन दिया जाए।
- प्राप्ति रसीद हर लाभार्थी को अनिवार्य रूप से दी जाए।
खास बात यह है कि राज्य की 249 ऐसी राशन दुकानें, जो मानसून में पहुंच विहीन हो जाती हैं, उनमें भी विशेष अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की गई है। ताकि बारिश के मौसम में भी राशन वितरण बाधित न हो।
बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा, सहित सभी जिलों के कलेक्टर और जिला प्रबंधक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।