ED की रेड के बाद से फरार चल रहे भाटिया को EOW ने दबोचा, रायपुर लाया जा रहा; 6 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में एक बार फिर बड़ा मोड़ आया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम ने फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उसके दुर्ग-भिलाई स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी भी की गई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में जांच एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) और ACB की संयुक्त कार्रवाई में शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। भाटिया पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों द्वारा उसे रायपुर लाया जा रहा है।
इस कार्रवाई के साथ ही EOW की टीमें दुर्ग और भिलाई में भाटिया के छह से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि इन ठिकानों से अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि दो साल पहले, ईडी (ED) ने भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर और विजय भाटिया के घर छापेमारी की थी। उस समय यह कार्रवाई प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गई थी और बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने आ गए थे।
तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तब इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से “जन्मदिन का तोहफा” बताया था। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा था कि यह ‘अमूल्य उपहार’ देने के लिए वे आभार प्रकट करते हैं।