
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने से बौखलाए युवक ने साथी के साथ रची साजिश, डिप्टी कलेक्टर का फर्जी बोर्ड लगाकर मांगे एक लाख रुपए
दुर्ग जिले के अंजोरा में एक युवती को ब्लैकमेल करने और डराने-धमकाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एक युवक युवती का पूर्व परिचित था, जिसने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने के बाद उसे मानसिक प्रताड़ना देना शुरू किया। आरोपियों ने खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर फर्जी तरीके से पैसे वसूलने की कोशिश की।
दुर्ग। दुर्ग जिले में अंजोरा के डेंटल कॉलेज के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों ने एक युवती को डरा-धमकाकर एक लाख रुपए ऐंठने की कोशिश की। आरोपी युवकों में से एक, वैभव भारती, युवती का पूर्व परिचित था, जिसने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किए जाने के बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वैभव भारती निवासी कोंडागांव, वर्तमान में शंकर नगर रायपुर में रहता है। वह युवती को पिछले तीन वर्षों से जानता था। जब युवती ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए और उसे सोशल मीडिया पर भी ब्लॉक कर दिया, तो वैभव ने उसे बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दी।
29 मई की शाम जब युवती अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ खड़ी थी, तब वैभव अपने साथी प्रियम जैन के साथ कार में आया। कार में नंबर प्लेट की जगह ‘डिप्टी कलेक्टर’ का बोर्ड लगा हुआ था। दोनों ने युवती को डराते हुए उससे एक लाख रुपए की मांग की और पैसे नहीं देने पर उसके परिवार को प्रेम संबंध की जानकारी देने की धमकी दी। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने तक की धमकी दी और घटनास्थल से फरार हो गए।
शिकायत के बाद अंजोरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 30 मई को दुर्ग बस स्टैंड से दोनों आरोपियों को रायपुर भागते समय गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने रायपुर से किराए की कार लेकर उस पर फर्जी सरकारी बोर्ड लगाया और युवती को ब्लैकमेल करने अंजोरा पहुंचे। पुलिस ने कार, फर्जी नंबर प्लेट और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी: वैभव भारती गोस्वामी उर्फ दाऊ (21), निवासी कोंडागांव, वर्तमान पता – शंकर नगर, रायपुर, प्रियम जैन (24), निवासी खरियार रोड, जिला नुआपाड़ा, ओडिशा, वर्तमान पता – शंकर नगर, रायपुर