
ग्राहक की तलाश में घूम रहे थे आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा; नारकोटिक्स एक्ट के तहत भेजे गए जेल
राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो तस्कर ग्राहक की तलाश में हेरोइन लेकर घूम रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए की चिट्टा बरामद की गई है।
रायपुर। रायपुर में नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक कार में बैठकर मादक पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर आमानाका थाना पुलिस ने नया बाइपास रोड स्थित पंजाबी ढाबा के सामने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिलवेस्टर रोजेश और विजय सिन्हा के रूप में हुई है, जो आमानाका और हीरापुर इलाके के निवासी हैं। तलाशी के दौरान उनके पास से 14 ग्राम 9 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 लाख 49 हजार रुपए आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे चिट्टा बेचने की फिराक में थे और कार में छिपाकर नशे का सामान रखे थे। पुलिस ने दोनों को मादक पदार्थ नियंत्रण अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष निगरानी और लगातार कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।