दिल्ली दौरे पर रवाना हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्र की योजनाओं की समीक्षा और फंड की मांग पर भी होगी बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुए, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने रवाना होने से पहले बताया कि यह बैठक राज्य के विकास, नक्सल ऑपरेशन की स्थिति और केंद्र की योजनाओं की प्रगति को लेकर अहम होगी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए हैं। अपने दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह पिछले 12 दिनों में उनकी प्रधानमंत्री से दूसरी मुलाकात होगी, जिससे इस बैठक को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में खासा महत्व देखा जा रहा है।
रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के समग्र विकास और चल रहे नक्सल ऑपरेशन की जानकारी प्रधानमंत्री को दी जाएगी। साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और राज्य को मिलने वाले फंड पर भी बातचीत की संभावना है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस बैठक में राज्य में केंद्र की योजनाओं को और प्रभावी बनाने तथा छत्तीसगढ़ को अधिक फंड आवंटन की मांग भी कर सकते हैं। इससे पहले, 24 मई को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भी सीएम साय ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने ‘विकसित भारत @2047’ अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के लिए 75 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य प्रस्तुत किया था।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनाए गए 3T मॉडल – टेक्नोलॉजी, ट्रांसपेरेंसी और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी जाएगी। इस मॉडल के तहत शासन प्रणाली को ज्यादा पारदर्शी और उत्तरदायी बनाने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे जनता को सुविधाएं सरल और तेज़ गति से मिल सकें।