एक दिन पहले मारा गया था 1 करोड़ का इनामी सुधाकर, दंतेवाड़ा में दो इनामी समेत 7 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली भास्कर मारा गया। इससे पहले गुरुवार को एक करोड़ का इनामी केंद्रीय समिति सदस्य सुधाकर ढेर किया गया था। इधर, दंतेवाड़ा में दो इनामी नक्सलियों सहित सात ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली भास्कर मारा गया। वह मंचेरियल कोमाराम भीम (एमकेबी) डिवीजनल कमेटी का सचिव था और आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद जिले का रहने वाला था। मुठभेड़ में जवानों ने भास्कर के शव के साथ एक ऑटोमैटिक हथियार भी जब्त किया है।

इससे एक दिन पहले गुरुवार को केंद्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ का इनामी सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम भी एनकाउंटर में मारा गया था। सुधाकर नक्सल संगठन में शिक्षा विभाग का प्रमुख था और वह छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में वांटेड था।
मुठभेड़ के दौरान तेलंगाना स्टेट कमेटी के प्रेस प्रभारी बंडी प्रकाश सहित अन्य बड़े नक्सली भी मौके पर मौजूद थे। जवानों की सर्चिंग टीम पर पहले नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला।
दूसरी ओर, दंतेवाड़ा जिले में दो इनामी नक्सलियों सहित कुल सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पण करने वालों में जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी और दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम जैसे 50-50 हजार के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि 21 मई को भी बीजापुर जिले में बड़ी कार्रवाई के दौरान 27 नक्सली मारे गए थे, जिसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी शामिल था। उसके पहले कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में भी सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया था।